IPL: मैच रद्द, बैंगलोर और हैदराबाद ने बांटें अंक 

इंडियन प्रीमियर लीग

बेंगलुरू (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदरबाद के बीच यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का राउंड रोबिन लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।

दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। बैंगलोर में शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया। बारिश कुछ मौकों पर कम भी हुई लेकिन उसने एक बार भी मैदानकर्मियों को मैदान को सुखाने के काम में नहीं लगने दिया। अंतिम रूप से भारतीय समयानुसार रात 11 बजे मैच रद्द करने की घोषणा की गई।

स्पोर्ट से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दोनों टीमों ने अब तक कुल आठ-आठ मैच खेले हैं। इससे पहले खेले गए सात-सात मैचों में से सनराइर्स को चार में जीत और तीन में हार मिली थी जबकि बेंगलोर को दो में जीत और पांच में हार मिली है।

अंक तालिका में सनराइजर्स आज के मैच से प्राप्त एक अंक के साथ नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। मुम्बई पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर है। बैंगलोर की टीम पांच अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts