Gaon Connection Logo

सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट 2017 : आस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया 

India

इपोह (मलेशिया) (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सुल्तान अजलान शाह कप के अपने तीसरे मैच में मंगलवार को आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 3-1 से शिकस्त दी। भारत की यह इस टूर्नामेंट में पहली हार है। उसके हिस्से अभी तक तीन मैचों में एक हार, एक जीत, एक ड्रॉ आए हैं।

भारत को इस मैच में बढ़त लेने के बाद भी हार का मुंह देखना पड़ा। हरमनप्रीत सिंह ने 26वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया था। आस्ट्रेलिया ने हालांकि ज्यादा देर तक बढ़त को कायम नहीं रहने दिया और 30वें मिनट में एडी ओकेनडेन ने आस्ट्रेलिया के लिए बराबरी को गोल दागा।

चार मिनट बाद टॉम क्रेग ने गोल दागकर आस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे कर दिया। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक आस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त कायम रखी थी। चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत बराबरी की कोशिश में लगा था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 51वें मिनट में टॉम विकहम ने अकेले गोल मारते हुए आस्ट्रेलिया की बढ़त 3-1 कर दी। यहां से भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

भारत इस टूर्नामेंट में अपना अगला मैच बुधवार को जापान के खिलाफ खेलेगी।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...