ग्रीन पार्क कानपुर में विराट कोहली ने बनाया सबसे तेज 9000 वनडे रन का रिकार्ड 

kanpur

कानपुर (भाषा)। भारतीय कप्तान विराट कोहली आज कानपुर के ग्रीनपार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 87वां रन पूरा करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ अपने करियर का 32वां शतक पूरा करने वाले विराट कोहली ने जब सैकड़ा पूरा किया तब तक 2017 में उनके 1447 रन दर्ज हो गए थे।

कोहली की यह 202वें मैच की 194वीं पारी है और इस तरह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स का रिकार्ड तोड़़ा, जिन्होंने 205 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। इससे पहले सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का भारतीय रिकार्ड सौरव गांगुली के नाम पर था जिन्होंने 228 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

सबसे कम पारियों में 8000 वनडे रन पूरे करने का रिकार्ड भी कोहली के नाम पर ही है। कोहली दुनिया के 19वें और भारत के छठे बल्लेबाज हैं जो वनडे में 9000 रन के आंकड़े तक पहुंचे। भारत की तरफ से उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11221), राहुल द्रविड (10768), महेंद्र सिंह धोनी (9627) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) इस मुकाम पर पहुंचे थे।

अपनी पारी के दौरान विराट कोहली किसी एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले कप्तान भी बने। उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 में 1424 रन बनाए थे। अपने करियर का 32वां शतक पूरा करने वाले कोहली ने जब सैकड़ा पूरा किया तब तक 2017 में उनके पर 1447 रन दर्ज हो गए थे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 230 रन की साझेदारी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया। इन दोनों के बीच यह चौथी दोहरी शतकीय साझेदारी है और उन्होंने गांगुली व तेंदुलकर, गौतम गंभीर व कोहली तथा माहेला जयवर्धने और उपुल थरंगा के बीच तीन-तीन दोहरी शतकीय साझेदारियों का रिकार्ड तोड़ा। विराट कोहली की यह 200 या इससे अधिक रन की कुल 11वीं साझेदारी है और यह भी विश्व रिकार्ड है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts