पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मनाने में लगा है पीसीबी

Sanjay Srivastava | Mar 02, 2017, 19:07 IST
Karachi
कराची (भाषा)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को इस साल दिसंबर में पूर्ण टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।

पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि पीसीबी ने बीसीबी से पांच मार्च को लाहौर में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग फाइनल के लिएअपना सुरक्षा और सतर्कता विशेषज्ञों की टीम भेजने का सुझाव दिया है। सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने सुझाव दिया है कि बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा और सतर्कता विशेषज्ञों को फाइनल के लिए किए गए सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेना चाहिए। उन्हें बाद में भी पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए ताकि वे अपने शीर्ष पदाधिकारियों को बता सकें कि बांग्लादेश की टीम को दिसंबर में पाकिस्तान भेजना सही रहेगा या नहीं। ''

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.