Gaon Connection Logo

सचिन तेंदुलकर के सह स्वामित्व वाली केरल ब्लास्टर्स की टीम ने दिल्ली को 1-0 से रौंदा 

sachin tendulkar

कोच्चि (भाषा)। हैती के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कर्वेन्स बेलफोर्ट के गोल की बदौलत केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग फुटबाल के सेमीफाइनल के पहले चरण में दिल्ली डाइनामोज को 1-0 से हरा दिया।

लगभग 50000 दर्शकों की मौजूदगी में खेलते हुए केरल की टीम ने घरेलू मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां लगातार छठी जीत दर्ज की। बेलफोर्ट ने 65वें मिनट में विजयी गोल दागा।

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सह स्वामित्व वाली केरल की टीम ने इस तरह 14 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले सेमीफाइनल के दूसरे चरण से पहले महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।

More Posts