Gaon Connection Logo

अंडर-17 फुटबाल विश्व कप-2017 के लिए कोच्चि को फीफा की मंजूरी

Kochi

कोच्चि (आईएएनएस)| अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले अंडर-17 फुटबाल विश्व कप-2017 के लिए कोच्ची के आयोजन स्थल को बुधवार को फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने मंजूरी दे दी।

उल्लेखनीय है कि कोच्चि स्थित इस जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को अंडर-17 विश्व कप के लिए तीन साल पहले संभावित आयोजन स्थल के रूप में चिह्नित किया गया था। यह स्टेडियम अब तक एक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैचों की मेजबानी कर चुका है।

टूर्नामेंट के निदेशक जेविएर सेप्पी ने यहां पत्रकारों से कहा कि कोच्चि का स्टेडियम अंडर-17 विश्व कप के लिए फीफा से मान्यता पाने वाला पहला आयोजन स्थल है।

सेप्पी ने कहा, “आप सभी को बधाई! हम कोच्चि को विश्व कप आयोजन स्थल की मान्यता दिए जाने की घोषणा करते हैं। कुछ और चीजों पर काम बाकी है। हम केरल की सरकार के साथ उन पर काम कर रहे हैं।”

फीफा के अधिकारी यू-17 फीफा विश्व कप के सभी संभावित आयोजन स्थलों और अभ्यास स्थलों का दौरा कर रहे हैं।

आयोजन स्थल के पूरी तरह तैयार होने की अंतिम तिथी मार्च, 2017 है। अंतिम तिथि के समय फिर से फीफा अधिकारी आयोजन स्थलों का दौरा करेंगे।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...