मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इस साल अपने 1,000 रन बना लिए हैं। वह टेस्ट में एक साल में 1,000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।
कोहली ने 52 टेस्ट मैच खेलकर 4,000 रनों का आंकड़ा पार किया है और वह इस लक्ष्य को हासिल करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 79 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रनों का मजबूत स्कोर बनाया है।
भारत के 28 वर्षीय खिलाड़ी ने एक साल में केवल 11 टेस्ट मैच खेलकर 1,000 रन पूरे किए हैं। वह सचिन तेंदुलकर (1997) और राहुल द्रविड़ (2006) के बाद ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। इस उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली को बधाई दी।