कोलकाता (भाषा)। ईस्ट बंगाल के पूर्व कप्तान सांतो मित्रा का आज सुबह निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह लंबे समय से गले के कैंसर के जूझ रहे थे। मित्रा 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटी और पत्नी है।
पारिवारिक सूत्र के अनुसार, ‘‘वह 2009 से ही गले के कैंसर से जूझ रहे थे, इसी साल उन्हें कोलकाता शैरिफ बनाया गया था। उनका सुबह सात बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
सांतो मित्रा ने 1965 से 1972 से ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था और क्लब के लिए देश के सभी शीर्ष टूर्नामेंट जीते। उन्हें 1970 में कप्तान बनाया गया था जब टीम ने स्थानीय लीग जीती थी। मित्रा को 1968 मेरडेका कप के लिए भारतीय टीम चुना गया था लेकिन उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।