कोलकाता में भारत इंग्लैंड तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला  

kolkata

कोलकाता (आईएएनएस)। कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में रविवार को भारत इंग्लैंड तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

विराट कोहली द्वारा पूर्ण रूप से कप्तानी संभालने के बाद पहली बार एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही भारतीय टीम पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है।

इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। चोटिल एलेक्स हेल्स और जोए रूट के स्थान पर टीम में सैम बिलिंग्स और जॉन बेयरस्टो को शामिल किया गया है।

भारत ने भी अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है। टीम में शिखर धवन के स्थान पर अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है।

भारतीय टीम :- विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, महेन्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड टीम :- इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जॉन बेयरस्टो, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जैक बॉल और डेविड विले।

Recent Posts



More Posts

popular Posts