Gaon Connection Logo

आईपीएल 2017 : कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीता

कोलकाता

कोलकाता (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 32वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

खराब फॉर्म में चल रही दिल्ली पिछले छह में से केवल दो मैच जीते हैं। वह आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। कोलकाता से उसकी इस संस्करण में यह दूसरी भिड़ंत है। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ पिछले मैच में जहीर खान की टीम को चार विकेट से हार मिली थी।

कोलकाता की बात की जाए, तो शानदार फॉर्म में चल रही गंभीर की टीम अब तक खेले गए आठ में से छह मैचों में जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष स्थान पर है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस मैच के लिए दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है। अंतिम एकादश में आदित्य तारे की जगह अकित बावने को जगह मिली है। कोलकाता में दो बदलाव हुए हैं। डारेन ब्रावो और पीयूष चावला की जगह नाथन कोल्टर निले और शेल्डन जैक्सन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।

टीमें : –

दिल्ली डेयरडेविल्स :-

  • जहीर खान (कप्तान)
  • संजू सैमसन
  • अकित बावने
  • श्रेयस अय्यर
  • करुण नायर
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • कोरी एंडरसन
  • क्रिस मौरिस
  • पैट कमिंस
  • अमित मिश्रा
  • कागिसो रबाडा।

कोलकाता नाइट राइडर्स :-

  • गौतम गंभीर (कप्तान)
  • सुनिल नरेन
  • रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर)
  • शेल्डन जैक्सन
  • मनीष पांडे
  • युसूफ पठान
  • कोलिन डी ग्रांडहोमे
  • क्रिस वोक्स
  • नाथन कोल्टर निले
  • कुलदीप यादव
  • उमेश यादव।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...