Gaon Connection Logo

योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन बैडमिंटन फाइनल में ताई जु यिंग ने पी.वी.सिंधु को हराया

P V Sindhu

कोवलून (हांगकांग) (आईएएनएस)| योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज चैम्पियनशिप फाइनल 2016 में चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने भारतीय शटलर पीवी सिंधू को 15-21 17-21 से हरा दिया। भारतीय शटलर पीवी सिंधू इस चैम्पियनशिप में उपविजेता रहीं। इस चैम्पियनशिप में भारत की सायना नेहवाल क्वार्टर फाइनल में हरा गई थीं।

इससे पूर्व रियो ओलम्पिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली पी.वी.सिंधु ने शनिवार को 46 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी चेयुंग नगान यी को 21-14, 21-16 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला।

More Posts