कुचिंग (मलेशिया) (आईएएनएस)। चीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डान ने रविवार को उलटफेर करते हुए पहली बार मलेशिया ओपन 2017 का खिताब जीत लिया है। लिन डान ने इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई को मात देकर जीत हासिल की।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
विश्व के सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लिन ने 55 मिनट तक चले इस एकतरफा मुकाबले में इस टूर्नामेंट के पांच बार के विजेता चोंग को 21-19, 21-14 से मात देकर खिताब जीता।
इस खिताब को पिछले साल चोंग ने जीता था। वह कुल पांच बार (2016, 2012, 2011, 2006, 2005) इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं।