Gaon Connection Logo

पाकिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शामिल हुआ पहला सिख खिलाड़ी महिंद्र पाल सिंह

Lahore

लाहौर (आईएएनएस)| पाकिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहला सिख खिलाड़ी महिंद्र पाल सिंह शामिल हुआ।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ईसाई और हिंदु धर्म के लोग भी खेल चुके हैं लेकिन पहली बार एक सिख खिलाड़ी इस देश की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक लाहौर के ननकाना साहिब के निवासी महिंद्र पाल सिंह को देश के 30 उभरते युवा खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने वीडियो में पाकिस्तान के लिए कुछ करने की इच्छा जाहिर की है।

सिंह ने कहा है कि वह पाकिस्तान के पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में देश का प्रतिनिधत्व करने वाले सिर्फ सात ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो मुस्लिम समुदाय के नहीं थे।

More Posts

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैने को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका (कोस्टा रिका, इक्वाडोर, कोलंबिया),...