200 मीटर रिकार्ड अब मेरी जद में नहीं

sports

मोनाको, (एपी)। दुनिया का सबसे तेज व्यक्ति व रफ्तार के सौदागर उसेन बोल्ट की रफ्तार कम पड़ रही है। महान धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि अपने अंतिम सत्र में उनकी 200 मीटर में दौड़ने की योजना नहीं है।

बोल्ट का मानना है कि वह अब 19.19 सेकेंड का स्वयं का विश्व रिकार्ड तोड़ने की स्थिति में नहीं हैं। छठी बार आईएएएफ का ‘साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट’ का पुरस्कार हासिल करने के बाद 30 साल के बोल्ट ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि वह रियो डि जिनेरियो ओलंपिक में 19 सेकेंड से कम के बैरियर को तोड़ने में सफल रहेंगे। लेकिन अब उनका मानना है कि उनके पैरों में इतनी जान नहीं रही कि वह रिकार्ड तोड़ सकें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts