लियोन (मैक्सिको) (भाषा)। लिएंडर पेस ने कनाडा के आदिल शमसदीन के साथ मिलकर यहां लियोन चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीता जो उनका सत्र का पहला खिताब है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
पेस और आदिल की जोड़ी ने स्विट्जरलैंड के लुका मार्गारोली और ब्राजील के कारो जेम्पियेरी की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1 6-4 से हराकर 75000 डालर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता का खिताब जीता। इसके साथ पेस ने अपना 20वां एटीपी चैलेंजर खिताब जीता। पेस ने पिछले 26 साल में हर साल कम से कम एक खिताब जीता है। पेस ने इस सत्र में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले वह दुबई चैम्पियनशिप और डेलरे बीच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।