Gaon Connection Logo

इंग्लिश प्रीमियर लीग में लीवरपूल का वेस्टहाम से मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा

Liverpool

लीवरपूल (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग के 15वें दौर में रविवार देर रात लीवरपूल और वेस्टहाम के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्रॉ के साथ लीवरपूल लीग सूची में 31 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं वेस्टहाम 13 अंकों के साथ 17वें स्थान पर है।

मुकाबले के पहले हाफ में एडम लैलाना ने पांचवें मिनट में ही गोल दागकर लीवरपूल का खाता खोला। इसके बाद दिमित्री पायेट ने 27वें मिनट में वेस्टहाम के लिए गोल दागकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया।

वेस्टहाम के लिए पहले हाफ में ही मिखेल एंटोनियो ने 39वें मिनट में गोल दागा और टीम को बढ़त दिलाई। इस बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति हुई।

दूसरे हाफ में लीवरपूल ने 48वें मिनट में गोल दागकर एक बार फिर मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया। टीम के लिए यह गोल डीवॉक ओरिजी ने किया।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ और मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...