Gaon Connection Logo

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सोशल मीडिया से दूर हुए विराट कोहली और उनकी टीम

social media

लंदन (आईएएनएस)। अपने समर्थकों और प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने तथा देश को एक बार फिर गौरवान्वित करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट फाइनल से पहले सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली का कहना है कि सोशल मीडिया से होने वाली नकारात्मकता और ध्यान खींचने वाली चीजों से वह दूर रहना चाहते हैं और इसलिए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले उन्होंने तथा उनकी टीम ने सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कोहली के सोशल मीडिया पर कुल 6.56 करोड़ फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया से दूर रहने की बात हास्यास्पद लगती है, लेकिन सच कहूं, तो इस प्रकार की चीज से दूर रहना जरूरी है, ताकि हम अपने मुख्य लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सकें।”

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...