मैनचेस्टर यूनाईटेड की लगातार छठी जीत 

London

लंदन (एपी)। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने विवादास्पद लाल कार्ड और गोल का फायदा उठाकर दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे वेस्ट हैम को 2-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में लगातार छठी जीत दर्ज की।

स्थानापन्न जुआन माटा ने यूनाईटेड की तरफ से पहला गोल किया जबकि जालटन इब्राहिमोविच ने दूसरा गोल किया लेकिन तब वह स्पष्ट रुप से आफ साइड पोजीशन पर थे। इससे पहले रेफरी माइक डीन ने विवादास्पद तरीके से वेस्ट हैम सोफियान फेगहोली को लाल कार्ड दिखाकर शुरू में ही बाहर कर दिया था।

मैनचेस्टर यूनाईटेड इस जीत के बावजूद छठे स्थान पर बना हुआ है। उसके दूसरे स्थान पर काबिज लिवरपूल से पांच अंक कम हैं। लिवरपूल ने सुंदरलैंड से 2-2 से ड्रा खेला। वेस्टहैम 13वें स्थान पर खिसक गया है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts