लखनऊ (भाषा)। ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु नए सत्र की शुरुआत सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेेंट 2017 में खिताब जीत से करके काफी खुश हैं और वह अहम टूर्नामेंट जैसे आल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल करने की कोशिश करेंगी।
सिंधु ने सैयद मोदी खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं इस ट्राफी को जीतकर बहुत खुश हूं क्योंकि यह मेरे लिए 2017 में पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है, मैं साल की शुरुआत पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग और यहां ग्रां प्री गोल्ड में जीत से करके काफी खुश हूं। ग्रेगोरिया मरिस्का उभरती हुई खिलाड़ी हैं और वह काफी बढ़िया खेली। ”
सिंधु 2014 में भी यहां खिताब जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन हमवतन और दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल से फाइनल्स में हार गयी थीं। उन्होंने पहले कहा था, ‘‘इस टूर्नामेंट के बाद आल इंग्लैंड टूर्नामेंट होगा। मुझे इसके लिए अच्छी तैयारी करनी होगी और मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। यह बड़ा टूर्नामेंट है।