Gaon Connection Logo

भारत ने ‘सामान्य हाकी’ खेली : हरजीत सिंह

lucknow

लखनऊ (भाषा)। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जूनियर हॉकी विश्व कप 2016 में भारतीय हॉकी टीम ने पूल-डी के मैच में इंग्लैंड को 5-3 से हराने के बाद जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हरजीत सिंह ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया और कहा कि मेजबान टीम ने ‘सामान्य हाकी’ खेली।

मिडफील्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरजीत ने विरोधी टीम के हमलों को नाकाम किया और अपने स्ट्राइकरों के लिए मौके बनाए जिससे भारत ने क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली। हरजीत ने मैच के बाद प्रेस काफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने आज सामान्य हाकी खेली। हमने सिर्फ सामान्य चीजें की। हमें विरोधी के हिसाब से खेलना था। इंग्लैंड की टीम अच्छी है इसलिए हमने अपने खेल में सुधार किया।”

उन्होंने कहा, ‘‘आज शुरुआत से हम अच्छी उर्जा के साथ खेले। सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी जिम्मेदारी निभाई।” हरजीत ने कहा, ‘‘पहला गोल करने के बाद हमने और गोल दागकर उन पर दबाव बनाए रखा। जैसे कि कोच कहते हैं कि मुर्दे में इतनी कील गाड दो कि वो उठ ही नहीं पाए।”

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...