Gaon Connection Logo

रीयाल मैड्रिड ने नपोली को हराया, लगातार सातवीं बार चैम्पियंस लीग फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश 

Madrid

मैड्रिड (एएफपी)। रीयाल मैड्रिड ने शुरुआती गोल गंवाने के बाद वापसी करते हुए नपोली को 3-1 से हराकर लगातार सातवीं बार चैम्पियंस लीग फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।रीयाल के लिए करीम बेंजेमा, टोनी क्रूस और केसमिरो ने गोल किये वहीं नपोली के लिये एकमात्र गोल लोरेंजो इंसिग्ने ने दागा। नपोली के लिये खेल चुके महान फुटबालर डिएगो माराडोना भी स्टेडियम में मौजूद थे।

More Posts