Gaon Connection Logo

चैम्पियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी ने बार्सिलोना को पीटा

Manchester

मैनचेस्टर (आईएएनएस)| चैम्पियंस लीग में खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए मैनचेस्टर सिटी ने दूसरे हाफ में दो गोल दागकर बार्सिलोना को मात दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एतिहाद स्टेडियम में लीग के ग्रुप-सी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सिटी ने बार्सिलोना को 3-1 से हराया।

सिटी क्लब अगर 23 नवम्बर को बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक के खिला होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर लेता है, तो वह चैम्पियंस लीग के नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लेगा।

मुकाबले की शुरुआत में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की ओर से 21वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत बार्सिलोना ने पहले हाफ में सिटी पर 1-0 से बढ़त बनाई थी। हालांकि, 39वें मिनट में इल्के गुंडोगन के गोल से सिटी ने स्पेनिश क्लब से बराबरी कर ली।

दूसरे हाफ में बार्सिलोना की खेल रणनीति पर भारी पड़ते हुए सिटी ने दो गोल दागे और जीत हासिल की। टीम के लिए ये दो गोल केविन दे ब्रूयन (51वें मिनट) और गुंडोगन (74वें मिनट) ने किए।

बार्सिलोना के लिए मेसी की ओर से किया गया गोल चैम्पियंस लीग में स्टार खिलाड़ी का 90वां गोल था।

More Posts

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...