Gaon Connection Logo

पर्दे के पीछे का वो शख्स जिसकी बदौलत आज सबकी निगाहें वुमन वर्ल्डकप फाइनल पर हैं

BCCI

लखनऊ। आज हर किसी की निगाहें ऐतिहासिक लॉर्ड्स में होने वाले वुमन वर्ल्ड कप फाइनल पर हैं। पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया के पहली बार खिताब हासिल करने के मौके बनते नज़र आ रहे हैं। नतीजा चाहे जो हो लेकिन महिला टीम के जबरदस्त खेल और कॉन्फिडेंस को कोई नहीं भूलेगा।

कैसे बनी इंडिया तहलका मचाने वाली टीम, महज दो महीने में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसे निखरा, इस सारे सवालों का जवाब है तुषार आरोठे। टीम इंडिया के हेड कोच तुषार ही वो शख्स हैं जिनके टिप्स और कोचिंग पर आज टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर उधम मचा रही है। हालांकि इनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

पढ़ें #WWC17Final: इन रिकॉर्डधारी खिलाड़ियों की बदौलत भारत जीतेगा पहला विश्वकप !

दो महीने में बदल दी टीम की सूरत

इसी महीने अप्रैल में बीसीसीआई ने पूर्व कोच पूर्णिमा राव की जगह तुषार को नियुक्त किया और महज दो महीने में ही टीम का प्रदर्शन देखिए टीम वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है।

17 सितंबर, 1966 को गुजरात के बड़ौदा में जन्मे तुषार बालचंद आरोठे ऑलराउंडर के तौर पर रणजी खेल चुके हैं। काफी समय तक कप्तानी भी की और बड़ौदा रणजी टीम के कोच भी रहे।आरोठे इससे पहले भी 2008 से 2012 के बीच भारतीय महिला टीम के कोच रह चुके हैं। मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी सीनियर खिलाड़ी के साथ उनका पहले भी अनुभव रह चुका है।

पढ़ें … जब 110 मीटर लंबा छक्का लगाने पर हरमनप्रीत कौर के बैट की हुई थी जांच

फिल्डिंग और फिटनेस पर दिया जोर

इस बार वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले आरोठे ने फिल्डिंग और फिटनेस पर काफी जोर दिया था। इंग्लैंड जाने से पहले आरोठे ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, हम बैटिंग और बॉलिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं लेकिन फिल्डिंग और फिटनेस सुधारना हमारा मुख्य फोकस है।

आरोठे ने बताया कि उन्हें कोच बनने के लिए बीसीसीआई से कॉल आया और मैं नेशनल टीम का कोच बनने का मौका मिस नहीं करना चाहता था।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...