चैम्पियंस ट्राफी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में चार तेज गेंदबाज शामिल, हरफनमौला जेम्स फाकनेर बाहर
Sanjay Srivastava 20 April 2017 12:34 PM GMT

मेलबर्न (एपी)। आस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्राफी टीम में चार तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क, जेम्स पेटिंसन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को जगह दी है जबकि हरफनमौला जेम्स फाकनेर को बाहर कर दिया गया है।
आस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि तेज गेंदबाजी आक्रमण आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है। स्टार्क दाहिने पैर में फ्रेक्चर के कारण भारत दौरे से बीच में से ही लौट आए थे लेकिन इंग्लैंड में एक से 18 जून तक होने वाले टूर्नामेंट से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस लिन को भी टीम में जगह दी गई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
आस्ट्रेलिया को ग्रुप ‘ए’ में इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है जबकि गत चैम्पियन भारत को ग्रुप ‘बी’ में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।
टीम :-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जान हेस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पेटिंसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।
More Stories