Gaon Connection Logo

आस्ट्रेलियन ओपन 2017 पुरुष युगल वर्ग में थोमाज-मेक्सिमो की जोड़ी को हरा दूसरे दौर में पहुंचे बोपन्ना-पाब्लो  

Melbourne

मेलबर्न (आईएएनएस)| भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो कुएवास ने आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

टूर्नामेंट में बुधवार को हुए पहले दौर के मुकाबले में बोपन्ना और पाब्लो की जोड़ी ने ब्राजील के थोमाज बेलुसी और अर्जेटीना के मेक्सिमो गोंजालेज की जोड़ी को 6-4, 7-6 (4) से मात दी। भारत और उरुग्वे की इस जोड़ी का सामना टूर्नामेंट के दूसरे दौर में आस्ट्रेलिया के एलेक्स बोल्ट और ब्रेडले मोस्ले की जोड़ी से होगा।

एलेक्स और ब्रेडले ने टूर्नामेंट के पहले दौर में रोबिन हासे और फ्लोरियान मेयर की जोड़ी को 6-3, 5-7, 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है।

टूर्नामेंट में बुधवार को ही सानिया मिर्जा महिला युगल वर्ग में अपनी चेक गणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा स्ट्रेकोवा के साथ पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की जोसेलेन रेई और एना स्मिथ से भिड़ेंगी।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...