Gaon Connection Logo

आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2017 में सेरेना विलियम्स की सातवें खिताब की राह आसान नहीं 

Melbourne

मेलबर्न (एएफपी)। छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कड़ा ड्रा दिया गया है जबकि मौजूदा चैंपियन एंजेलिक करबर को उनकी तुलना में आसान ड्रा मिला है। सोमवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए उतरने वाली सेरेना को शुरुआती दौर में ही विश्व की सातवें नंबर की स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिच से भिड़ना होगा।

पिछले साल करबर से शीर्ष रैंकिंग गंवाने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त सेरना को इसके बाद चौथे दौर में ब्रिटेन की योहाना कोंटा और क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया की छठी वरीय डोमिनिका सिबुलकोवा का सामना करना पड़ सकता है।

सेमीफाइनल में उन्हें यूएस ओपन की विजेता कारोलिना पिलिसकोवा से भिड़ना पड़ सकता है। यूएस ओपन में पिलिसकोवा ने सेरेना को हराया था। पिलिसकोवा को क्वार्टर फाइनल में एग्निस्का रादवांस्का से भिड़ना पड़ सकता है।

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी करबर का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैंपियन और सातवीं वरीय गार्बाइन मुगुरुजा से हो सकता है। उन्हें पहले दौर में उक्रेन की लेसिया सुरेंको से भिड़ना है।

More Posts