Gaon Connection Logo

दो बहनों सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के बीच होगा आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल 2017  

Melbourne

मेलबर्न (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला दो बहनों के बीच शनिवार को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का यह खिताबी मुकाबला अमेरिका की दो दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स के बीच होगा। रोमांचक बात यह है कि सेरेना और वीनस किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नौंवी बार आमने-सामने होंगी।

सेरेना ने टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की मिरजाना-लुसिक बारोनी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दी, वहीं दूसरी ओर वीनस ने अमेरिका की कोको वेंडवेघ को 6-7 (3-7), 6-2, 6-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

अपने मैच के बाद वीनस ने कहा, “सेरेना को टेनिस खेलते देखने की भावना अद्वितीय है। वह जिस प्रकार से गेंद को मारती हैं और वह एक अच्छी प्रतिद्वंद्वी भी हैं। सेरेना से फाइनल मुकाबले की प्रतिद्वंद्विता का इंतजार कर रही हूं।”

अपनी जीत के बाद सेरेन ने कहा, “मुझे वीनस पर गर्व है। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनके लिए बेहद खुश हूं और उनके साथ फाइनल मुकाबला सपने का सच होना है।”

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...