सेरेना विलियम्स, बेलिंडा बेंकिक को सीधे सेटों में हरा आस्ट्रेलियन ओपन 2017 के दूसरे दौर में पहुंची

Melbourne

मेलबर्न (आईएएनएस)| छह बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन 2017 के दूसरे दौर में जगह बना ली है। सेरेना ने मंगलवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंकिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सेरेना 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयासरत हैं। मैच के बाद सेरेना ने कहा कि उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया क्योंकि अब वह मानकर चल रही हैं कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है।

अगले दौर में सेरेना का सामना चेक गणराज्य की लूसी साफारोवा से होगा। साफारोवा ने पहले दौर में बेल्जियम की यानिना विकमायेर को 3-6 7-6 (9-7) 6-1 से हराया।

Recent Posts



More Posts

popular Posts