Gaon Connection Logo

भारत इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे रिधिमान साहा, आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे पार्थिव पटेल 

Rishabh Pant

मोहाली (भाषा)। भारत के विकेटकीपर रिधिमान साहा मोहाली में शनिवार को होने वाले भारत इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में बाईं जांघ में खिंचाव की वजह से नहीं खेल सकेंगे। भारत इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह पार्थिव पटेल लेंगे।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि रिधिमान साहा की बाईं जांघ में विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दौरान खिंचाव आ गया था, भारत ने वह टेस्ट 246 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। साहा को एहतियात के तौर पर आराम की सलाह दी गई है।

पार्थिव आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे और उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच चार साल पहले खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में 17 बरस की उम्र में पहला टेस्ट खेलने वाले पार्थिव ने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2008 में कोलंबो में खेला था।

दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के लिए वायनाड से मोहाली पहुंच पाना संभव नहीं था। वह वायनाड में रणजी मैच खेल रहे हैं जो 24 को खत्म होगा जबकि उन्हें 25 से पहले मोहाली पहुंचना है।

More Posts