Gaon Connection Logo

आईपीएल 2017 : किंग्स इलेवन पंजाब के संदीप शर्मा का कहर, डेयरडेविल्स 67 रन पर ढेर  

Mohali

मोहाली (भाषा)। संदीप शर्मा की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और अन्य गेंदबाजों के उपयोगी योगदान से किंग्स इलेवन पंजाब ने आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को 17.1 ओवर में 67 रन पर ढेर कर दिया जो उसका आईपीएल में न्यूनतम स्कोर है।

संदीप पहले ओवर से ही हावी हो गए। उन्होंने 20 रन देकर चार विकेट लिए। पारी के आखिरी क्षणों में गेंद थामने वाले वरुण आरोन ने दो ओवर में तीन रन देकर दो विकेट जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो विकेट लिए। मोहित शर्मा ने तीन रन देकर एक विकेट जबकि कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

डेयरडेविल्स के लिए शुरू से ही कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसके कप्तान जहीर खान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच में नहीं खेल पाए। इसके बाद उसकी टीम टास हार गई और बाद में उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाए। दिल्ली के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें कोरे एंडरसन ने सर्वाधिक 18 रन बनाए।

डेयरडेविल्स का इससे पहले आईपीएल में न्यूनतम स्कोर 80 रन था जो उसने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था। उसका आज का स्कोर आईपीएल के इतिहास में तीसरा न्यूनतम स्कोर है, यह सातवां अवसर है जबकि दिल्ली की टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई जो आईपीएल में रिकार्ड है।

संदीप ने पारी के पहले ओवर में सैम बिलिंग्स को विकेट के पीछे कैच आउट कराने के बाद अपने अगले दो ओवरों में संजू सैमसन (पांच) और श्रेयस अय्यर (छह) को भी पवेलियन भेजा। पावरप्ले के बाद स्कोर तीन विकेट पर 25 रन था लेकिन इसके बाद भी विकेट गिरने का क्रम नहीं रुका

अक्षर पटेल के रुप में मैक्सवेल ने पावरप्ले के तुरंत बाद स्पिन आक्रमण लगाया और बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पहली गेंद पर करुण नायर (11) को बोल्ड कर दिया जो जहीर की जगह डेयरडेविल्स की कमान भी संभाले रहे हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रिषभ पंत (तीन) लगातार चौथे मैच में नाकाम रहे। मैक्सवेल ने गेंद थामते ही उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। चार मैचों में वह केवल नौ रन बना पाए हैं। क्रिस मौरिस (दो) भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने में नाकाम रहे। अक्षर अपने दूसरे ओवर में ही अपनी ही गेंद पर इस आलराउंडर का कैच लिया।

डेयरडेविल्स ने दस ओवर के बाद छह विकेट पर 37 रन बनाए थे जो आईपीएल इतिहास में पहले दस ओवरों का सबसे खराब प्रदर्शन है। पंद्रहवें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाये गए आरोन ने अपनी पहली गेंद पर एंडरसन को विकेट उखाड़ दिया, जिन्होंने 25 गेंदों पर 18 रन बनाए। संदीप शर्मा ने दूसरे स्पैल में कैगिसो रबादा (11) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। इसके बाद उसकी पारी सिमटने में देर नहीं लगी।

आईपीएल दिल्ली स्कोर :-

दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज यहां खेले गये आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

दिल्ली डेयरडेविल्स :-

  • संजू सैमसन का मोहित बो संदीप शर्मा 05
  • सैम बिलिंग्स का साहा बो संदीप शर्मा 00
  • करुण नायर बो अक्षर पटेल 11
  • श्रेयस अय्यर का एवं बो संदीप शर्मा 06
  • रिभष पंत पगबाधा बो मैक्सवेल 03
  • कोरे एंडरसन बो आरोन 18
  • क्रिस मौरिस का एवं बो अक्षर पटेल 02
  • कैगिसो रबादा का मार्श बो संदीप शर्मा 11 अमित मिश्रा नाबाद 04
  • मोहम्मद शमी का संदीप शर्मा बो आरोन 02
  • शाहबाज नदीम का एवं बो मोहित 00
  • अतिरिक्त 05

कुल :- 17.1 ओवर में, सभी आउट : 67

विकेट पतन :– 1-7, 2-7, 3-22, 4-25, 5-30, 6-33, 7-59, 8-62, 9-67

गेंदबाजी:-

  • संदीप शर्मा 4-0-20-4
  • नटराजन 2-0-7-0
  • मोहित शर्मा 1.1-0-3-1
  • अक्षर पटेल 4-0-22-2
  • मैक्सवेल 4-0-12-1
  • आरोन 2-0-3-1

More Posts