Gaon Connection Logo

भारत इंग्लैंड तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कसा  

Mohali

मोहाली (भाषा)। मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत इंग्लैंड तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 78 रनों पर चार विकेट चटका डाले हैं। दिन की समाप्ति तक जोए रूट (36) क्रिज पर डटे हुए हैं जबकि गारेथ बैटी को अभी खाता खोलना बाकी है। मेहमान टीम अभी भी भारत से 56 रन पीछे है। भारत ने पहली पारी में 417 रनों का स्कोर किया।

इससे पहले रविंद्र जडेजा के करियर के सर्वश्रेष्ठ 90 रन से पहली पारी में 134 रन की अहम बढ़त लेने के बाद हरफनमौला आर अश्विन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के शीर्षक्रम के चार विकेट निकालकर तीसरे क्रिकेट टेस्ट पर शिकंजा कस लिया। निचले क्रम पर जडेजा और अश्विन की 97 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन आज पहली पारी में 417 रन बनाकर 134 रन की बढ़त ले ली थी।

भारत इंग्लैंड तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी के लिए शाट खेलते रविंद्र जडेजा।

भारत का एक दूसरा खिलाड़ी जिसने बनाया रिकार्ड, जानिए कौन है वो:-

जवाब में अश्विन ने फिरकी का जाल बुनकर इंग्लैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड के चार विकेट 78 रन पर निकल गए थे। अभी भी वह भारत के पहली पारी के स्कोर से 56 रन पीछे है। जो रुट 36 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जेरेथ बेट्टी ने अभी खाता नहीं खोला है। अश्विन ने 12 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जयंत यादव को एक विकेट मिला।

भारतीय पारी का खात्मा

इससे पहले तीसरे दिन पहले दो सत्र के खेल का आकर्षण जडेजा के 170 गेंद में 90 रन रहे जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने अश्विन (72) के साथ 97 रन की साझेदारी की। इसके अलावा जयंत यादव (55) ने भी उम्दा पारी खेली जिसने 141 गेंदों का सामना करके पांच चौके जड़े। टेस्ट क्रिकेट में यह उसका भी पहला अर्धशतक है।

जडेजा का इससे पहले सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 68 रन था जो उसने 2014 में लार्ड्स पर इंग्लैंड के ही खिलाफ बनाया था। जयंत ने भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए श्रृंखला में लगातार तीसरी बार भारत को 400 रन के पार पहुंचाया। भारत के खिलाफ किसी मेहमान टीम ने पहली पारी में 65 रन से अधिक से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज नहीं की है।

पिछली बार 52 साल पहले 1964 में बाब सिम्पसन की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 65 रन से पिछड़ने के बाद भारत को हराया था।

पहली बार सातवें या उससे नीचे खेलने वाले तीन खिलाड़ियों ने बनाया हाफ सेंचुरी:-

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार सातवें नंबर या नीचे उतरने वाले तीन खिलाडियों अश्विन, जडेजा और जयंत ने एक ही पारी में अर्धशतक जमाए। जडेजा ने लंच के बाद क्रिस वोक्स को एक ओवर में चार चौके जड़े। वोक्स को अगले ओवर में गेंदबाजी से हटा दिया गया और आदिल रशीद को गेंद सौंपी गई। जडेजा ने उसे छक्का मारने की कोशिश की लेकिन लांग आन सीमा पर वोक्स को कैच दे बैठे और पहले टेस्ट शतक से चूक गए।

उमेश यादव ने जयंत के साथ 33 रन जोड़कर भारत को 400 रन के पार पहुंचाया। इससे पहले अश्विन ने वोक्स को और जडेजा ने मोईन अली को चौके जड़कर भारत को आक्रामक शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी को बेन स्टोक्स ने तोड़ा, जब अश्विन ने आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद को छेड़कर जोस बटलर को कैच थमाया। इसके बाद हालांकि जडेजा को जयंत के रूप में अच्छा साझेदार मिला।

इंग्लैंड की दूसरी पारी का आगाज अच्छा नहीं रहा

पहली पारी में 134 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी का आगाज अच्छा नहीं रहा। भारत को पहली सफलता 14वें ओवर में अश्विन ने दिलाई जब स्पिन के महारथी माने जाने वाले विरोधी कप्तान एलेस्टेयर कुक (12) उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 27 रन था।

इंग्लैंड का दूसरा विकेट मोईन अली के रूप में गिरा जिन्हें भी अश्विन ने पवेलियन भेजा। अली ने हवा में शाट खेला और मिडआन पर जयंत यादव को कैच दे बैठे। इंग्लैंड के शीर्ष दो बल्लेबाज 39 के कुल स्कोर पर पवेलियन में थे। इसके बाद जो रुट और जानी बेयरस्टा ने तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े लेकिन जयंत ने इस साझेदारी को लंबा खिचने नहीं दिया। इस विकेट का श्रेय हालांकि पार्थिव पटेल को जाता है जिसने विकेट के पीछे अद्भुत कैच लपका। बेयरस्टा ने गेंद की उछाल को भांपने में गलती की और बैकफुट पर खेलने के प्रयास में बल्ला लगा दिया। लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले पार्थिव ने नीचे की ओर जाता कैच लपकने में कोई चूक नहीं की।

भारत इंग्लैंड तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टेडियम में बैठे इंग्लैंड टीम के समर्थक।

इस समय स्कोर 70 रन था और इसमें आठ रन जुड़े थे कि अश्विन ने बेन स्टोक्स को अपना तीसरा शिकार बनाकर इंग्लैंड को एक और झटका दिया। अश्विन ने स्टोक्स के पगबाधा आउट होने की जोरदार अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने खारिज कर दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और कामयाब रहे।

खेल भारत स्कोर:-

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार है।

इंग्लैंड पहली पारी :- 283 रन

भारत पहली पारी :-

  • मुरली विजय का बेयरस्टा बो स्टोक्स 12
  • पार्थिव पटेल पगबाधा बो रशीद 42
  • चेतेश्वर पुजारा का वोक्स बो रशीद 51
  • विराट कोहली का बेयरस्टा बो स्टोक्स 62
  • अजिंक्य रहाणे पगबाधा बो रशीद 0
  • करुण नायर रन आउट 4
  • आर अश्विन का बटलर बो स्टोक्स 72
  • रविंद्र जडेजा का वोक्स बो रशीद 90
  • जयंत यादव का अली बो स्टोक्स 55
  • उमेश यादव का बेयरस्टा बो स्टोक्स 12
  • मोहम्मद शमी नाबाद 1
  • अतिरिक्त : 16 रन

कुल योग :- 138 . 2 ओवर में 417 रन

विकेट पतन -: 1-39, 2-73, 3-148, 4-152, 5-156, 6-204, 7-301, 8-381, 9-414

गेंदबाजी :-

  • एंडरसन 21-4-48-0
  • वोक्स 24-7-86-0
  • अली 13-1-33-0
  • रशीद 38-6-118-4
  • स्टोक्स 26.2-5-73-5
  • बैटी 16-0 -47-0

इंग्लैंड दूसरी पारी : –

  • एलिस्टेयर कुक बो अश्विन 12
  • जो रुट खेल रहे हैं 36
  • मोईन अली का जयंत यादव बो अश्विन 05
  • जानी बेयरस्टो का पटेल बो जयंत यादव 15
  • बेन स्टोक्स पगबाधा बो अश्विन 05
  • गेरेथ बैटी खेल रहे हैं 00
  • अतिरिक्त : 05

कुल योग :- 38 ओवर में चार विकेट पर : 78 रन

विकेट पतन :- 1-27, 2-39, 3-70, 4-78

गेंदबाजी : –

  • शमी 7 – 2 – 17 – 0
  • उमेश यादव 1 – 0 – 7 – 0
  • अश्विन 12-3 – 19-3
  • जडेजा 12 – 4 – 18 – 0
  • जयंत यादव 6 -1 – 12 – 1

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...