Gaon Connection Logo

हिजाब पहनकर खेल सकेंगी अब महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी

मुस्लिम महिला

मास्को (आईएएनएस)। बास्केटबाल की विश्व नियामक संस्था-अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (एफआईबीए) ने मैच के दौरान मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने की इजाजत दे दी है। समाचार एजेंसी तास के अनुसार हांगकांग में हुई एफआईबीए की बैठक में किए गए बदलावों के मुताबिक इस साल अक्टूबर से शुरू हो रहे मैचों में खिलाड़ियों को अपना सिर ढकने की इजाजत होगी।

एफआईबीए ने एक बयान में कहा है, “कुछ देशों में सिर ढकना या शरीर ढकने की परंपरा एफआईबीए के पुराने सिर ढकने के नियम के खिलाफ थी इसलिए यह नया प्रस्ताव लाया गया है।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

2014 में कतर में महिला बास्केटबाल टीम ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें मंगोलिया के खिलाफ मैच में हिजाब पहनने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बास्केटबाल खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध को तब हटाया गया था जब दूसरे एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले अन्य देशों को हिजाब पहन कर खेलने की मंजूरी दे दी गई थी।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...