मास्को (आईएएनएस)। बास्केटबाल की विश्व नियामक संस्था-अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (एफआईबीए) ने मैच के दौरान मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनने की इजाजत दे दी है। समाचार एजेंसी तास के अनुसार हांगकांग में हुई एफआईबीए की बैठक में किए गए बदलावों के मुताबिक इस साल अक्टूबर से शुरू हो रहे मैचों में खिलाड़ियों को अपना सिर ढकने की इजाजत होगी।
एफआईबीए ने एक बयान में कहा है, “कुछ देशों में सिर ढकना या शरीर ढकने की परंपरा एफआईबीए के पुराने सिर ढकने के नियम के खिलाफ थी इसलिए यह नया प्रस्ताव लाया गया है।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
2014 में कतर में महिला बास्केटबाल टीम ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें मंगोलिया के खिलाफ मैच में हिजाब पहनने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बास्केटबाल खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध को तब हटाया गया था जब दूसरे एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले अन्य देशों को हिजाब पहन कर खेलने की मंजूरी दे दी गई थी।