Gaon Connection Logo

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, अब सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड ही सबसे बड़ा रोड़ा 

मुंबई

मुंबई (भाषा)। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने 200वें वनडे में शतक जड़कर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत न्यूजीलैंड पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया। भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने आठ विकेट पर 280 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया है।

विराट कोहली का वनडे में यह 31वां शतक है और उन्होंने आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 375 मैचों में 30 शतक जमाए थे। अब कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम पर 463 मैचों में 49 शतक दर्ज हैं।

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के बाद इस सूची में सनथ जयसूर्या (28), हाशिम अमला (26), एबी डिविलयर्स और कुमार संगकारा (दोनों 25) का नंबर आता है। यही नहीं विराट कोहली अपने 200वें मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केवल दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलयर्स ने यह कारनामा किया था। उन्होंने पिछले साल केपटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 200वां वनडे खेलते हुए 101 रन बनाए थे।

भारत की तरफ से अपने 200वें वनडे में इससे पहले सर्वोच्च स्कोर युवराज सिंह के नाम पर था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2008 में एडिलेड में अपना 200वां मैच खेलते हुए 76 रन बनाए थे।कोहली वानखेडे स्टेडियम में वनडे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 114 रन बनाए थे। कप्तान के रूप में कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 19वां शतक हैं और इस तरह से वह पोंटिंग (41), ग्रीम स्मिथ (33) के बाद माइकल क्लार्क और ब्रायन लारा के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए। इसके लिए उन्होंने केवल 17 पारियां खेली और इस तरह से डीन जोन्स के 19 पारियों के रिकार्ड को तोड़ा। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने 21 पारियों में कीवी टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे किए थे। कोहली इससे पहले श्रीलंका (2186), वेस्टइंडीज (1387) और आस्ट्रेलिया (1182) के खिलाफ वनडे में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं। कोहली 200 वनडे खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं। तेंदुलकर ने सर्वाधिक 463 वनडे खेले हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...