Gaon Connection Logo

मैच के दौरान पिच पर पहुंचकर फैन ने छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ वीडियो

MS DHONI

मुंबई। ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इंडिया ए और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल जब क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या बैटिंग कर रहे थे तभी धोनी का एक फैन सिक्योरिटी को सेंधते हुए सीधे पिच पर आ गया और धोनी के पैर छूने लगा।

इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उस प्रशंसक को मैदान से बाहर किया। जाहिर है कि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच के टिकट भी मुफ्त में बांटे गए इसलिए कई संख्या में धोनी के प्रशंसक ये मैच देखने आए थे।

धोनी ने मैच के दौरान 40 गेंदों में 68 रन बनाए। वह जब मैदान में खेलने के लिए उतरे तो पूरा स्टेडियम प्रशंसकों की धोनी-धोनी की गूंज से भर उठा।

धोनी ने धीमे शुरुआत करते हुए गेम खेला। वह ब्रेक के दौरान हार्दिक से बात कर रहे थे कि तभी उनका एक फैन पवेलियन से भागता हुआ आया धोनी के पैर छूने लगा। इस दौरान धोनी हमेशा की तरह कूल ही नज़र आए और उस शख्स से हाथ भी मिलाया।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...