नई दिल्ली (भाषा)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि आईपीएल 10 में आलराउंडर बेन स्टोक्स की तुलना में तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स पर अधिक दबाव होगा। मिल्स रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की ओर से खेलेंगे जबकि स्टोक्स राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा हैं। बेन स्टोक्स को पुणे ने 21 लाख 60 हजार डालर में खरीदा जबकि टी20 विशेषज्ञ टाइमल मिल्स के लिए आरसीबी ने 19 लाख डालर खर्च किए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
दबाव के बारे में पूछने पर पीटरसन ने कहा, ‘‘प्रदर्शन के मामले में मिल्स पर काफी दबाव होगा। उसे काफी पैसा मिल रहा है लेकिन याद रखिए ये पैसा लंबे समय तक नहीं रहेगा। उसके पास बने स्टोक्स की तरह ईसीबी का केंद्रीय अनुबंध भी नहीं है।”
पीटरसन का मानना है कि इस प्रारुप में अधिक दबाव है क्योंकि हर साल काफी अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होते। उन्होंने कहा, ‘‘मिल्स टेस्ट क्रिकेट या एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहा। वह सिर्फ टी20 क्रिकेट खेल रहा है और ये सिर्फ कुछ मैच हैं इसलिए टाइमल मिल्स जैसे खिलाड़ियों पर बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियोें की तुलना में कहीं अधिक दबाव है।”
इंग्लैंड के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पीटरसन का मानना है कि स्टोक्स को इस राशि के बारे में भूल जाना चाहिए क्योंकि संभवत: उसके बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय करियर का आईपीएल एक छोटा सा हिस्सा है। पीटरसन का मानना है कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की गैरमौजूदगी का आरसीबी पर असर पड़ेगा लेकिन इस प्रारुप में किसी दिन का प्रदर्शन बड़े नामों की मौजूदगी से अधिक मायने रखता है।