नई दिल्ली (भाषा)। फीफा अंडर-17 विश्व कप की आयोजन समिति ने आज अपना वालंटियर कार्यक्रम लांच किया, जिसमें हजारों वालंटियर को भारत के पहले वैश्विक स्तर के फुटबाल टूर्नामेंट का हिस्सा होने का मौका मिलेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
मैच छह अक्तूबर से 28 अक्तूबर के बीच छह शहरों में आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत में शामिल करना है जिसके लिए समाज के हर तबके से उम्मीदवारों को लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में लिंग समानता और विविधता पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। जो आवेदक इसके छह मुख्य स्टेडियमों में शारीरिक रूप से टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध नहीं हो सकते, वे ई-वालंटियर बन सकते हैं और डिजिटल दुनिया में प्रतियोगिता का संदेश फैला सकते हैं।