नई दिल्ली (आईएएनएस)। आईपीएल 2017 के 10वें संस्करण में अपने आत्मविश्वास भरे अंदाज और बल्ले की चमक से सभी का ध्यान खींचने वाले महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने लीग के अपने अनुभव को सपने जैसा बताया है। हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस व राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच आईपीएल 2017 के 10वें संस्करण का फाइनल होगा। राहुल ने अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में शून्य पर आउट होने वाले राहुल ने कहा कि वह फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पुणे ने आईपीएल के लिए मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया था। राहुल ने वहां से अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की।
टीम में जगह मिली और राहुल के बल्ले से अभी तक 13 मैचों में 388 रन निकल चुके हैं। उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन स्टेडियम में खेली गई 52 गेंदों में 93 रनों की पारी ने उन्हें सबकी नजरों में ला दिया।
जब उनसे पुणे के साथ आईपीएल के अनुभव के बारे में पूछा तो उनका जवाब था, “मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा है। मैं विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद बेहद रोमांचित हूं।”
स्टीवन स्मिथ और महेंद्र सिंह धौनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलना और अभ्यास करना मेरे लिए गर्व की बात है। अभी तक का सफर शानदार रहा। मैं फाइनल में भी इसी लय के साथ खेलना चाहूंगा।
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज राइजिंग पुणे सुपरजाएंट
राहुल से जब पूछा गया कि जब टीम शुरुआत में हार झेल रही थी तब उन्होंने किस तरह इस बुरे दौर को काटा? इस पर राहुल ने कहा, “मैदान पर काफी दिन बिताने के बाद भी, हार को पचा पाना मुश्किल होता है। लेकिन इससे भी जरूरी है कि हार से बाहर निकल कर मैदान पर उसी जुनून से वापसी करना।”
उन्होंने कहा, “हार के बाद मेरी प्रेरणा कड़ी मेहनत करते हुए आने वाले मैचों में जीत हासिल करना और हार को पीछे छोड़ना थी। मेरा यह भी मानना है कि कुछ हार सफलता के लिए बेहद जरूरी होती हैं।”
खराब शुरुआत के बाद पुणे ने आईपीएल में अच्छी वापसी की राउंड रोबिन दौर का अंत दूसरे स्थान के साथ किया। फिर पहले क्वालीफायर में मुंबई को मात देकर सीधे फाइनल का टिकट कटाया।
अपनी खुराक और फिटनेस पर राहुल ने कहा, “एक खिलाड़ी के फिट रहने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अच्छा खाने के साथ व्यायाम करना बेहद जरूरी होता है। खिलाड़ी के लिए मशल बनाने के लिए यह जरूरी होता है कि वह अच्छा खाना खाए।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उन्होंने कहा, “खाने के अलावा, स्वास्थ्य स्नैक्स का चयन भी जरूरी होता है। अगर आप अच्छी खुराक लेते हैं और अपने आप में विश्वास रखते हैं तो आप खेल पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं।”