Gaon Connection Logo

ईरानी कप 2017 के लिए शेष भारत के कप्तान चेतेश्वर पुजारा बने 

New Delhi

नई दिल्ली (भाषा)। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ईरानी कप 2017 शेष भारत और रणजी ट्राफी चैंपियन 2017 गुजरात के बीच 20 से 24 जनवरी के बीच खेला जाएगा। शेष भारत क्रिकेट टीम की अगुवाई टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा करेंगे।

भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की पहली पसंद ऋद्धिमान साहा (32 वर्ष) जांघ की चोट से उबरकर ईरानी ट्रॉफी के माध्यम से क्रिकेट में वापसी करेंगे। रिद्विमान साहा को भी शेष भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर में विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद पहली बार वापसी करेंगे। इस टीम में करुण नायर को भी रखा गया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था।

तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद, झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 56 विकेट लेने वाले शाहबाज नदीम का चयन बताता है कि रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसका इनाम मिला है।

इस मैच में साहा और विरोधी टीम के कप्तान पार्थिव के बीच एक तरह की प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलेगी। साहा के चोटिल होने के बाद पार्थिव को ही इंग्लैंउ के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिये टीम में चुना गया था। रणजी में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्रियांक पांचाल अपने राज्य की टीम की तरफ से खेलेंगे।

शेष भारत की टीम इस प्रकार है : अभिनव मुकुंद, अखिल हेरवादकर, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), करुण नायर, मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, पंकज सिंह, के विग्नेश, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, अक्षय वाखरे, ईशान किशन और प्रशांत चोपडा।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...