नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का कंधे की चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना संदेह में है। वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक राहुल अभी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं और उनका चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट होना संदेह के घेरे में है। राहुल इसी चोट के कारण आईपीएल के 10वें संस्करण से बाहर हैं।
वेबसाइट ने राहुल के हवाले से लिखा है, “मुझे इंतजार करना होगा लेकिन फिलहाल मेरे खेलने की कम ही सम्भावना है।”
राहुल को आस्ट्रेलिया के साथ हुई चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी। पुणे में हुए इस मैच के बाद भी राहुल चोट के साथ पूरी सीरीज में खेले।
राहुल ने कहा है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है। राहुल ने यह भी कहा कि डाक्टर इस बात को लेकर हैरान हैं कि उन्हें यह चोट बल्लेबाजी के दौरान लगी है।
डॉक्टर हैरान हैं कि मुझे यह चोट स्टीव ओकीफ की गेंद पर छक्का लगाते वक्त लगी है जबकि आमतौर पर ऐसी चोट दो खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने के कारण लगती है।
लोकेश राहुल सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम
राहुल के लिए बीती सीरीज काफी सफल रही थी। उन्होंने सात पारियों में छह अर्धशतकों के साथ 393 रन बनाए थे। उनका औसत 65.50 रहा था। वह उस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे।