आईपीएल 10 में नहीं खेलेंगे मिशेल स्टार्क 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   19 Feb 2017 3:51 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आईपीएल 10 में नहीं खेलेंगे मिशेल स्टार्क आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क।

नई दिल्ली (भाषा)। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से हटने का फैसला किया, जिससे उनका अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) करार भी खत्म हो गया। यह फैसला आईपीएल 10 की नीलामी की पूर्व संध्या पर आया है जो कल बेंगलुरु में होगी।

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के आगामी सत्र से पहले आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए नियम 41 के अंतर्गत आपसी सहमति से अपना करार समाप्त करने का फैसला किया।''

क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘‘बेंगलूर की फ्रेंचाइजी कल आईपीएल खिलाड़ी नीलामी 2017 में अतिरिक्त पांच करोड़ रुपए की राशि के साथ और एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी के स्थान के साथ उतरेगी।'' आरसीबी के पास नीलामी में खर्च करने के लिए अब 17.825 करोड़ रुपए हैं।

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 2014 से आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा था लेकिन उनके लिए केवल दो ही टूर्नामेंट खेल सका। वह 2016 के पिछले पूरे सत्र में नहीं खेला था क्योंकि वह पैर के फ्रेक्चर से उबर रहा था। वर्ष 2014 में उसने 14 और 2015 में 20 विकेट झटके थे।

स्टार्क इस समय भारत के दौरे पर आई आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के साथ हैं जो चार मैचों की सीरीज खेलेगी।

           

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.