नई दिल्ली (भाषा)। पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड का आज जन्मदिन है, वो आज 44 वर्ष के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का दौर जारी है।
भारत अंडर-19 और भारत ‘ए’ टीम को कोचिंग दे रहे द्रविड को बधाई देते हुए मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, ‘‘राहुल भाई जन्मदिन मुबारक हो। सभी उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए आदर्श बनने और सभी को प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रिया।”
आईसीसी ने भी क्रिकेट में उनके योगदान की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘वह क्रिकेट का महान बल्लेबाज है, जिसने 24,208 अंतरराष्ट्रीय रन जुटाए हैं जो दुनिया के बल्लेबाजों में छठा स्थान है। राहुल द्रविड 44वां जन्मदिन मुबारक हो। ”
खेल मंत्री विजय गोयल ने भी ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सही मायने में भद्रजन और भारतीय क्रिकेट की ‘मजबूत दीवार’ को जन्मदिन मुबारक हो। क्या आप जानते हो उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लिए थे।”
उनके साथ खेल चुके वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘वह ‘वी’ क्षेत्र में खेलता था। लेकिन उनकी प्रतिबद्धता, स्तर, निरंतरता और जिम्मेदारी में बहुत बड़े थे। गर्व है कि आपके साथ खेला। राहुल द्रविड जन्मदिन मुबारक हो। ”
राहुल द्रविड ने अपने 164 टेस्ट कैरियर में 13,288 रन जुटाए और 36 शतक जड़े। वह 2003 से 2007 तक भारतीय टीम के कप्तान भी थे। उन्होंने 344 वनडे मैच खेले और 10889 रन बनाये जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।