Gaon Connection Logo

पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने कहा, एक साल के लिए कोहली हमें दे दो, लोगों ने किया ट्रोल

virat kohli

लखनऊ। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। खासकर उनकी फीमेल फैंस की संख्या काफी ज्यादा है। यहां तक कि दुश्मन देश में भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है। यह दिवानगी हाल ही में एक महिला पत्रकार द्वारा किए गए एक ट्वीट में दिखी।

दरअसल, चार जून को सीमापार पाकिस्‍तान से एक महिला पत्रकार नज़राना गफ्फार ने विराट कोहली के लिए अपनी दीवानगी दिखाते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भारत हमारी पूरी टीम ले लें और एक साल के लिए हमें कोहली दे दें।’

ये भी पढ़ें- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017: श्रीलंका के खिलाफ मैच आज, सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी टीम इंडिया?

भारतीयों को तो ये सौदा किसी हालत में भी रास नहीं आया और महिला पत्रकार के ट्वीट के बाद विराट कोहली के चाहने वालों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक समर्थक अथर्व चिताले ने लिखा कि हम भिखारियों को भाव नहीं देते…माफ कीजिए, यहां तक कि जिम्‍बाब्‍वे भी आपके प्‍लेयर्स को नहीं लेगा। जफर हांड ने लिखा, ”एक भारतीय समर्थक के तौर पर, मैं ये सौदा नहीं करना चाहता।”

कुछ दूसरे लोगों ने भी नज़राना के ट्वीट पर रियेक्शन दिया।

बता दें कि चार जून को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को 124 रनों की करारी शिकस्‍त दी थी।

इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में नाबाद 81 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...