चैम्पियन्स लीग फुटबाल में लियोनल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना अंतिम 16 में 

Manchester City

पेरिस (एएफपी)। लियोनल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सीलोना ने सेल्टिक को 2-0 से हराकर चैम्पियन्स लीग फुटबाल के अंतिम 16 में जगह बनाई जबकि मैनचेस्टर सिटी की टीम भी नाकआउट में प्रवेश करने में सफल रही।

अर्जेन्टीना के स्टार मेस्सी ने बीमारी के बाद वापसी करते हुए सेल्टिक के खिलाफ बार्सीलोना के दोनों गोल दागे। उन्होंने दूसरा गोल पेनल्टी किक पर किया। इस जीत के साथ पांच बार की यूरोपीय चैम्पियन बार्सीलोना ने ग्रुप सी के विजेता के तौर पर प्री क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई किया।

दूसरी तरफ मैनचेस्टर सिटी ने जर्मनी में बोरुसिया मोनशेनग्लाबाख के खिलाफ पिछडने के बाद वापसी करते हुए 1-1 से ड्रा खेला। अंत में दोनों टीमों के पास 10-10 खिलाडी बचे थे। जर्मनी की टीम को राफेल ने 23वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन डेविड सिल्वा ने मैनचेस्टर सिटी को बराबरी दिला दी।

फ्रांस के चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन ने आर्सेनल को 2-2 से बराबरी पर रोककर ग्रुप ए में अपनी स्थिति मजबूत की।

Recent Posts



More Posts

popular Posts