Gaon Connection Logo

फुटबाल क्लब लिले ने पैट्रिक कोलोट को हटाया, फ्रैंक पास्सी बनाया नया मुख्य कोच 

Paris

पेरिस (आईएएनएस)। फ्रांस के फुटबाल क्लब लिले ने अपने अंतरिम कोच पैट्रिक कोलोट को हटाकर फ्रैंक पास्सी को क्लब के मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया है। पिछले साल नवम्बर में कोलोट को फ्रेड्रिक एंटोनेटी के स्थान पर अंतरिम कोच बनाया गया था।

लिले क्लब ने कोलोट के नेतृत्व में खेले गए 15 में से छह मुकाबलों में जीत हासिल की। क्लब ने मंगलवार को कोलोट को अंतरिम कोच पद से हटाने की घोषणा की।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 1946, 1954 और 2011 में फ्रांस लीग जीतने वाला क्लब लिले वर्तमान में लीग सूची में 17वें स्थान पर है। वह रेलेगेशन जोन से केवल एक स्थान आगे है।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...