Gaon Connection Logo

चोटिल साहा को आराम, पार्थिव चौथे टेस्ट में खेलने की तैयारी में  

Parthiv Patel

नई दिल्ली (भाषा)। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अब भी बायीं जांघ में खिंचाव की समस्या से उबरे नहीं हैं, जिसके कारण वापसी कर रहे पार्थिव पटेल का आठ दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में खेलना लगभग तय है। आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए मोहाली में 42 और 67 रन की पारियां खेलने वाले पार्थिव को टीम प्रबंधन को प्रभावित करने का एक और मौका मिलेगा।

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा, ‘‘पार्थिव पटेल आठ दिसंबर 2016 से मुंबई में शुरु हो रहे पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे।” साहा को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और उन्हें आगामी टेस्ट से आराम दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा अब भी बायीं जांघ में खिंचाव से उबर रहे हैं जो समस्या उन्हें वाइजैग में दूसरे टेस्ट के दौरान आई थी।” उन्होंने कहा, ‘‘एहतियाती कदम के रुप में साहा को आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम विकेटकीपर बल्लेबाज की प्रगति पर नजर रख रही है।” इस बीच पहले तीन टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा रहे दिल्ली के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उनकी शादी के लिए रिलीज कर दिया गया है। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमश: 246 और आठ विकेट से जीतने के बाद भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...