प्यूककोहे (न्यूजीलैंड) (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड ने बुधवार को तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रोजा बिच पार्क में खेले गए तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-2 से मात दी।
इस मैच में हालांकि, पहले गोल दागते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की थी। नौवें मिनट में दीप ग्रेस एक्का ने गोल कर टीम का खाता खोला। एक्का के इस गोल की प्रतिक्रिया में न्यूजीलैंड की एला गुनसन ने 13वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। 15वें मिनट में डिएना रिची के गोल से मेजबान टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल की।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। 43वें मिनट में न्यूजीलैंड की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल के प्रयास को सविता ने असफल कर दिया।
इसके बाद भारत के लिए 59वें मिनट में मोनिका ने दूसरा गोल किया, लेकिन जीत के लिए उनका यह प्रयास पर्याप्त नहीं था। इस कारण संघर्षपूर्ण मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-2 से मात दी।
इससे पहले, खेले गए दो मैचों में भी न्यूजीलैंड ने ही जीत दर्ज की।