Gaon Connection Logo

भारत आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मिशेल स्टार्क ने आस्टेलिया को बिखरने से रोका, आस्टेलिया का स्कोर 9/256 रन

India

पुणे (आईएएनएस)। मिशेल स्टार्क (नाबाद 57) द्वारा अंत में खेली गई जुझारू पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे भारत आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भारत के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं।

आस्ट्रेलिया ने अपने नौ विकेट 205 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन स्टार्क ने जोस हाजलेवुड (नाबाद 1) के साथ दसवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया को जल्दी पवेलियन भेजने के सपने को तोड़ दिया। अब भारत को आस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लेने के लिए दूसरे दिन का इंतजार करना होगा।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने दिन के पहले सत्र में एक विकेट गंवाकर 82 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे सत्र में तीन और आखिरी सत्र में पांच विकेट खोने के बाद वह बैकफुट पर चली गई।

उसके लिए सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने 68 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा एक छक्का लगाया। उनके साथी डेविड वार्नर ने 38 रनों का योगदान दिया।

वार्नर, रेनशॉ और स्टार्क के अलावा कप्तान स्टीवन स्मिथ (27), पीटर हैड्सकॉम्ब (22), शॉन मार्श (16) ही दहाई का आकंड़ा छू सके। पांच बल्लेबाज दो अंक में भी नहीं पहुंच सके। स्टार्क ने अभी तक अपनी पारी में 58 गेंदों का सामना किया है पांच चौके और तीन छक्के लगाए हैं।

भारत की तरफ से उमेश यादव ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। जयंत यादव को एक विकेट मिला।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का स्कोर इस प्रकार है:-

आस्ट्रेलिया पहली पारी :-

मैट रेनशॉ का विजय बो अश्विन 68

डेविड वार्नर बो उमेश 38

स्टीव स्मिथ का कोहली बो अश्विन 27

शॉन मार्श का कोहली बो जयंत 16

पीटर हैंडस्कांब पगबाधा बो जडेजा 22

मिशेल मार्श पगबाधा बो जडेजा 4

मैथ्यू वेड पगबाधा बो उमेश 8

मिशेल स्टार्क नाबाद 57

स्टीव ओकीफे का साहा बो उमेश 0

नाथन लियोन पगबाधा बो उमेश 0

जोश हेजलवुड नाबाद 1

अतिरिक्त :- 15 रन

कुल योग :- 94 ओवर में नौ विकेट पर 256 रन

विकेट पतन :- 1- 82, 2-119, 3-149, 4 – 149, 5 -166, 6- 190, 7-196, 8- 205, 9-205 .

गेंदबाजी :-

ईशांत 11- 0-27- 0

अश्विन 34- 10- 59- 2

जयंत 13 -1 -58 – 1

जडेजा 24 – 4 -74- 2

उमेश 12-3 – 32- 4.

More Posts