पुणे (आईएएनएस)| महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में भारत इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।
विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार एकदिवसीय मैच खेल रही भारतीय टीम में इस एकदिवसीय मैच के लिए मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा को शामिल नहीं किया गया है।
इसके अलावा, इंग्लैंड की एकादश टीम में सैम बिलिंग्स, जॉन बेयर्सटो, लियम डॉसन और लियाम प्लंकट को इस मैच के लिए जगह नहीं मिली है।
भारतीय टीम :- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्य, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, और उमेश यादव।
इंग्लैंड टीम :- इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोए रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जैक बॉल और डेविड विले।