पुणे (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 10वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट का अपना तीसरा मैच मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलेगी। इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट दो मैच खेल चुकी है, जिसमें एक मैच मुम्बई इंडियंस से जीती है और दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब से हार चुकी है।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट टीम की कोशिश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में एक बार फिर विजय पथ पर लौटने की होगी।वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की टीम भी अपना खाता खोलने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी। दिल्ली को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों हार मिली थी। यह उसका दूसरा मैच है।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे टीम ने आईपीएल सीजन-10 की शुरुआत जीत के साथ की थी। उसने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
दिल्ली की टीम को अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम से 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में दिल्ली ने बेंगलोर को अच्छी प्रतिस्पर्धा दी और दर्शाया कि अगले मैच में वह और भी मजबूती के साथ उतरेगी।
संभावित टीमें :-
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, फाफ डु प्लेसिस, उस्मान ख्वाजा, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहर, राहुल चहर, डैनियल ईसाई, अशोक डिंडा, लॉकी फग्र्यूसन, जसकरण सिंह, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, जयदेव उनादकट, एडम जांपा।
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह , अंकित बावणे, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, सैम बिलिंग्स, बेन हिल्फेनहास।