पुणे (भाषा)। शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में गेंदबाजों के बेजोड़ प्रदर्शन से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने आईपीएल के ‘करो या मरो’ मैच में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 15.5 ओवर में 73 रन पर ढेर कर दिया जो उसका इस टी20 टूर्नामेंट में न्यूनतम स्कोर है।
ठाकुर ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उनादकट (12 रन देकर दो), डैन क्रिस्टियन (दस रन देकर दो) और एडम जंपा (22 रन देकर दो ) ने उनका अच्छा साथ दिया। किंग्स इलेवन के चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।
किंग्स इलेवन पिछले तीन मैचों से करो या मरो की स्थिति में थी। उसने पिछले दोनों मैच जीतकर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बनाए रखी लेकिन आज जब पुणे के खिलाफ उसका मैच नाकआउट जैसा था तब उसके बल्लेबाजों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। इससे पहले उसका न्यूनतम स्कोर 88 रन था जो उसने 2015 में बेंगलुरु में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ बनाया था।
किंग्स इलेवन के लिए शुरू में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। पहले उसने टास गंवाया और फिर पावरप्ले में ही उसके विकेटों की झड़ी लग गई। कल बारिश के कारण पिच में कुछ नमी थी और पुणे के गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया।
बेहतरीन फार्म में चल रहे उनादकट की पारी की पहली गेंद आफ कटर थी, जिस पर मार्टिन गुप्टिल ने शार्ट कवर पर कैच थमा दिया। नए बल्लेबाज शान मार्श (दस) ने ठाकुर की गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में मिडआफ पर कैच दिया। इयोन मोर्गन रन आउट हो गए।
ठाकुर पावरप्ले का आखिरी ओवर करने के लिए आए। उन्होंने ऊपरी क्रम में भेजे गए राहुल तेवतिया को आसान कैच देने के लिए मजबूर किया और इसी ओवर में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके किंग्स इलेवन को सबसे बडा झटका दिया। मैक्सवेल ने स्क्वायर लेग पर खड़े अंजिक्य रहाणे को कैच का अभ्यास कराया। छह ओवर बाद किंग्स इलेवन का स्कोर था पांच विकेट पर 32 रन।
साहा पावरप्ले के दौरान दूसरे छोर से विकेटों का पतन देखते रहे लेकिन जल्द ही वह इस जमात में शामिल हो गए। धोनी ने अपने दायीं तरफ डाइव लगाकर उनका खूबसूरत कैच लिया। साहा ने 17 गेंदों पर 13 रन बनाए। क्रिस्टियन के अगले ओवर में धोनी ने अक्षर पटेल और फिर उनादकट की गेंद पर स्वप्निल सिंह (दस) का कैच लपका।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
लेग स्पिनर जंपा ने आखिरी दोनों बल्लेबाजों इशांत शर्मा और मोहित शर्मा को आउट करके किंग्स इलेवन की पारी का अंत किया।
किंग्स इलेवन पंजाब
- मार्टिन गुप्टिल का तिवारी बो उनादकट 00
- रिद्धिमान साहा का धोनी बो क्रिस्टियन 13
- शान मार्श का स्मिथ बो ठाकुर 10
- इयोन मोर्गन रन आउट 04
- राहुल तेवतिया का उनादकट बो ठाकुर 04
- ग्लेन मैक्सवेल का रहाणे बो ठाकुर 00
- अक्षर पटेल का धोनी बो क्रिस्टियन 22
- स्वप्निल सिंह का धोनी बो उनादकट 10
- मोहित शर्मा का क्रिस्टियन बो जंपा 06
- इशांत शर्मा का स्मिथ बो जंपा 01
- संदीप शर्मा नाबाद 00
अतिरिक्त 03
कुल :- 15 . 5 ओवर में, सभी आउट : 73
विकेट पतन :- 1-0, 2-19, 3-24, 4-31, 5-32, 6-51, 7-62, 8-69, 9-71
गेंदबाजी :-
- उनादकट 3-1-12-2
- ठाकुर 4-0-19-3
- स्टोक्स 3-0-10-0
- जंपा 3.5-0-22-2
- क्रिस्टियन 2-0-10-2
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।